CM नीतीश का फरमान – अगले 72 घंटे तक कोई भी JDU विधायक पटना से बाहर नहीं जाएंगे..

Desk : अभी एक बड़ी खबर बिहार की राजनीति से निकलकर सामने आई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सारे विधायकों को 72 घंटे के लिए अल्टीमेटम दे दिया है…. इसके पीछे क्या कारण है?… क्या कोई सियासी खिचड़ी पक रही है? अब तक यह बात साफ नहीं हो सकी है.

बिहार की राजनीति में हलचल तेज़ नीतीश कुमार ने अपनी जदयू के विधायकों को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने अपने सारे विधायकों को पटना से बाहर ना जाने को कहा है. इस बात के कई सारे सियासी मायने निकलकर सामने आ रहे है. सियासी विशेषज्ञों का मानना है कि नीतीश कोई बड़ा सियासी एलान या फिर फेरबदल करने वाले है. क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में हाल ही में अपने स्वास्थ्य को देखते हुए शायद वो कोई सियासी एलान कर सकते है.

लेकिन इसके पीछे की असल वजह कुछ और ही है….

नीतीश ने अपने जदयू विधायकों को यह कहकर पटना में रोका है क्योंकि राज्यसभा के चुनाव होने है ऐसे में विधायकों का नामांकन करवाना और प्रस्तावित पास करवाने हेतु सभी को पटना रुकने को कहा गया है. नीतीश कुमार के अधिकारियों द्वारा यही बात सामने आ रही है कि नामांकन की प्रकिया सही से हो जाये इसलिए सभी को पटना ना छोड़ने के आदेश दिया गया है.

अब कोई कुछ भी कहे, खिचड़ी तो बिहार में पक रही है….

बिहार में बीजेपी और जदयू का सियासी रिश्ता किसी से छुपा नहीं है ऐसे में खिचड़ी तो बिहार में पक रही है और नीतीश कुमार काफी ज्यादा अनुभवी नेता है. इनकी मौजूदगी ही काफी है ऐसे में सियासी पंडितों ने इस 72 घंटो को काफी अहम माना है और उनका कहना है कि बिहार की राजनीति में अगले 72 घंटो में कुछ भी हो सकता है.

Leave a Comment