नीतीश ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए पूछा-रघुवंश बाबू के साथ कैसा व्‍यवहार किया गया, सबको मालूम…

डेस्क : बिहार में चुनाव होने में अब बस एक दिन शेष रह गया है, प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई। इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एक चुनावी रैली को सम्‍बोधित करते हुए दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ अंतिम दिनों में राष्‍ट्रीय जनता दल में हुए व्‍यवहार का मुद्दा उठाकर तेजस्‍वी को घेरने की कोशिश की। नीतीश ने रैली में भीड़ से पूछा कि रघुवंश बाबू के साथ कैसा व्‍यवहार किया गया। सबको मालूम है।

जो रघुवंश बाबू 1990 से राजद के साथ थे उनके साथ इन लोगों ने कैसा व्‍यवहार किया। नीतीश ने कहा रघुवंश बाबू से उनके सम्‍बन्‍ध जेपी आंदोलन और इमरजेंसी के समय थे। केंद्र में मंत्री रहते हुए उन्‍होंने बहुत विशेष काम किया। उनसे जो हो सकता था वो सब उन्‍होंने किया। लेकिन आज सत्‍ता के लिए समाज में टकराव पैदा करने वाले लोगों ने क्‍या किया। जब रघुवंश बाबू की तबीयत खराब थी तब उनके साथ कैसा व्‍यवहार किया गया। उन्‍होंने कहा कि दु:खद स्थिति है कि इन लोगों के लिए अपने परिवार (पति, पत्‍नी, बेटा, बेटी) के अलावा कोई नहीं। उन्‍होंने कहा कि इनके लिए सिर्फ परिवार है हमारे लिए बिहार ही परिवार है।

Leave a Comment