शराब से हो रही मौत और अपनों का विरोध झेल रही नितीश सरकार ने कहा इसमें हमारा कोई स्वार्थ नहीं

डेस्क : शराब बंदी पर नितीश कुमार बोले की बिहार में शराब बंदी कानून को खत्म करने के विचार में वह नहीं है। बिहार के बहुसंख्यक लोग शराब बंदी कानून के पक्ष में हैं और मात्र थोड़े से लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं। नितीश कुमार का साफ़ मानना है की इस कानून से हमें किसी भी तरह का फायदा नहीं है, यह कानून सिर्फ लोगों के लिए है। बिहार के लोग खुद इस तरह का कानून चाहते थे, तो हमने ला दिया।

हाल ही में बिहार में जहरीली शराब की खबरे आईं थी, जहरीली शराब अक्सर ही लोगो की जान जाने का कारण रही हैं। इस मामले के चलते जेडीयू में ही मौजूद विधायक संजीव कुमार ने कहा की बिहार का शराबबंदी कानून बुरी तरह असफल रहा। ऐसे में पार्टी के अपने नेताओं ने ही इस बार आलोचना कर दी, यह भी एक विचार करने वाली बात है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और NDA दल के सदस्य जीतन राम मांझी ने भी कहा की शराब बंदी पर सरकार को विचार करना चाहिए, इस तरह कानून पूरा विफल हो चुका है। बीते कुछ दिनों में शराब माफियों के साथ पुलिस वाले भी शामिल थे, जिसको लेकर सरकार की छवि जनता के बीच और खराब हो गई। एक तरफ कानून सही से लागू नहीं हो पा रहे हैं और दूसरी और सरकार को राजस्व भी नहीं मिल रहा है।

Leave a Comment