बिहार : अब गांव में भी घर बनाने से पहले नक्शा कराना होगा पास – जानिए – क्या है नया नियम..

अगर आप भी हाल में अपने सपनो का मकान बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इस खबर को बारीकी से पढ़ लें अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है। जी हां..आप बिल्कुल सही सुन रहे है। अब शहरों की तरह अब ग्रामीण इलाकों में भी नया घर बनाने से पहले नक्शा पास कराना होगा। इसके लिए बिहार सरकार कानून बदलने पर मंथन कर रही है।

मालूम हो की अभी सूबे के ग्रामीण इलाकों में मकान बनाने पर नक्शा पास कराने का कोई प्रावधान नहीं है। मगर, गांवों में भी अब ऊंचे-ऊंचे मकान बनने लगे हैं, इसलिए यह प्रावधान किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग ने कानून में संशोधन की तैयारी कर दी है। विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि मकानों का नक्शा पास करने का अधिकार पंचायती राज कानून में नहीं है।

इसलिए कानून में संशोधन किया जाएगा। ताकि, यह अधिकार पंचायती राज के पास प्राप्त हो। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दे की ग्रामीण क्षेत्र में नक्शा पास कराने के लिए शहरी क्षेत्र की तरह ही सामान्य शुल्क भी लगेगा। हालांकि, शुल्क कितना होगा य

Leave a Comment