अब बिहार होगा मालामाल – सोने के भंडार के बाद फिर मिला एक और बड़ा खजाने का भंडार , जांच जारी..

डेस्क : बिहार के जमुई जिले में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार मिला था अब इसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बात की संसद में जानकारी भी दी थी. अब इसी जिले के सिकंदरा प्रखंड में लोहे की खान होने की संभावना जताई गई है. इसको लेकर एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है. इसके साथ ही सिकंदरा प्रखंड के मंजोष पंचायत में जीएसआई की टीम तेजी से सैंपल लेने में जुटी हुई है.

हालांकि जीएसआई की टीम मंजोष के खेतों में भू-छेदन कर सैंपल ले रही है.गौरतलब है कि 20 साल पहले मंजोष गांव के पहाड़ी इलाके में बच्चों को खेलने के दौरान एक चुम्बक से एक काला रंग का पत्थर चिपक गया था. इसके बाद चुंबक के साथ मिट्टी के कुछ अंश भी चिपकने लगे थे. तब लोगों को लगा कि यहां की मिट्टी में लोहा भी मौजूद है. बाद में इस गांव में पहाड़ी की तरफ काले रंग के कई सारे अवशेष मिले है, जिससे साफ पता चल रहा है कि काफी पहले आग की भट्टी पर यहां कुछ निकाला गया होगा.

मालूम हो कि बिहार के इस एकमात्र लोहा का खान वाले जगह पर सर्वे कर रहे जीएसआई के अधिकारी खुलकर कुछ भी बताने से बच रहे हैं. माना जाता है कि ब्रिटिश शासन काल में अंग्रेजों ने इस पहाड़ी से लोहा निकाला था. इसी संभावना को लेकर बीते कई वर्षों में यहां पर कई बार जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा लौह अयस्क की खोज के लिए भू-छेदन कर सैंपल ले चुके हैं. 

Leave a Comment