अब Bihar से UP जाना होगा और आसान – गंडक नदी पर होगा शानदार पुल का निर्माण..

डेस्क : बिहार और यूपी का रिश्ता बेहद पुराना हैं दोनों राज्यों के लोग यहां शादियां कर रिश्तेदारी भी निभाते हैं, बिहार से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए सफर अब और भी आसान हो जाएगा. पश्चिम चम्पारण जिले के बेतिया और यूपी के कुशीनगर को जोड़ने वाली सड़क का एलाइनमेंट प्रपोजल को मंजूर कर लिया गया है. बहुत जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से इसकी विधिवत स्वीकृति मिलने की भी उम्मीद है. स्वीकृति मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी.

बिहार पथ निर्माण विभाग के अनुसार, बेतिया जिला के मनुआपुल-पटजिरवा नई सड़क के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि कुल 29.22 KM की इस नई सड़क के अंतर्गत गंडक नदी पर एक पुल का भी निर्माण किया जाना है, जिसकी लंबाई 11.24 Km होगी. जल्द ही इस सड़क के DPR बनाने से लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. खुशी की बात यह है कि इस सड़क के बन जाने से यूपी और बिहार के बीच दूरी अब काफी कम हो जाएगी.

आपको बता दें कि बेतिया को पिपराघाट से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 727A (फोरलेन रोड) का निर्माण पश्चिम चंपारण जिले के पतजीरवा-पखनाहा और यूपी के सवदही से राष्ट्रीय राजमार्ग NH 730 को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग NH-727 पर किया जाना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *