Munger-Ganga Bridge : अब मुंगेर सड़क पुल पर सरपट दौड़ेगी सरकारी AC बसें, जानें – पूरा रूट..

डेस्क : अगर आप बिहार में रहते है और बस में यात्रा करने के शौकीन है तो आपके लिए यह खबर पढ़ना जरूरी है। क्योंकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की मुंगेर शाखा ने बिहार के कई रूटों पर सेमी डिलक्स बसों को चलवाने की तैयारी पूरी कर ली है. मुंगेर गंगा सड़क पुल पर आधिकारिक परीक्षण करने के बाद भारी एवं बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है.

निगम के अधिकारी ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर परमिट के साथ 12 मार्गों के लिए 52 सीटों वाली सेमी डीलक्स बसों का डिमांड की है. ऐसे में अधिकारी ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिख कर कहा कि श्रीकृष्ण सेतु प्रारंभ हो गया है. अब पुल से होकर सेमी डीलक्स बसों का परिचालन शुरू हो सकता है. सभी मार्ग में गाड़ी संचालन के लिए 52 सीट वाली सेमी डीलक्स बसें रोड परमिट के साथ जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जायें.

प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि इससे विभाग को भी भारी राजस्व की प्राप्ति होगी. इसलिए क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र के जरिये अवगत कराया गया है कि इन 12 मार्गों के लिए जल्द से जल्द परमिट के साथ 52 सीटों वाली सेमी डीलक्स बसों की डिमांड पूरा किया जाए ताकि इसका संचालन शुरू हो सके.

यह है वो पांच मार्ग जिसके लिए मांगी गयी बसें

मुंगेर से पूर्णिया वाया बरियारपुर-सुलतानगंज

मुंगेर-रांची वाया बरियारपुर-सुलतानगंज

मुंगेर-बोकारो वाया बरियारपुर-सुलतानगंज

मुंगेर-दुमका

देवघर-मुंगेर वाया संग्रामपुर-तारापुर

पुल से इन मार्गों के लिए मांगी गयी बसें

मुंगेर से पूर्णिया वाया खगड़िया-नवगछिया

मुंगेर से जयनगर वाया बेगूसराय

मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा

मुंगेर से रोसड़ा वाया बेगूसराय-समस्तीपुर

मुंगेर से रक्सौल वाया बेगूसराय-मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, छपरा

मुंगेर से बिहारीगंज वाया

खगड़िया-महेशखूंट-बेलदौर-आलमनगर-उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज

मुंगेर से नवादा-पटना : 250 किमी

Leave a Comment