अब Tejasvi Yadav का जेल जाना तय – BJP सांसद सुशील मोदी ने किया दावा…

डेस्क : RJD का चरित्र कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो कभी बदलेगा नहीं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अपराध एक बार फिर बढ़ गया है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जेल जाना तय है। पुनः जंगलराज को मत आने दिजिए। मंगलवार को शहर के बंजारी मोड़ पर स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता और थावे जंक्शन के समीप गेस्ट हाउस में व्यवसायियों संग बैठक में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने यह तल्ख टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जिस दिन बीजेपी से अलग होकर RJD से गठबंधन कर सरकार बनाई, उसी दिन से अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ने भी लगीं। RJD प्रमुख लालू प्रसाद से लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव तक, RJD में कुछ नहीं बदला। इस बार नीतीश कुमार राजनीति की अंतिम पारी खेल रहे हैं। अब जनता उन्हें राजनीति से विदाई दे देगी।

उधर, थावे जंक्शन के समीप गेस्ट हाउस में व्यवसायियों के साथ बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि RJD गुंडा, बदमाश, शराब माफिया, भूमि माफिया व बालू माफिया की पार्टी है। RJD ने शराब माफिया को टिकट दिया है। अपराध और भ्रष्टाचार के खंभे पर RJD की दुकान चल रही है। लालू यादव ने नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाई है।

अपराधियों को संरक्षण देता है RJD, उसके उम्मीदवार हारेंगे

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने गोपालगंज में चुनाव प्रचार कर लौटने के बाद कहा कि जनता ने अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी RJD के उम्मीदवारों को हराने का मन बना लिया है। इसलिए गोपालगंज और मोकामा, दोनों ही जगह भाजपा भारी मतों से विजयी होगी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोपालगंज में RJD ने उस शराब माफिया को टिकट दिया, जिसकी गोवा में शराब की फैक्ट्री है और जिसकी शराब झारखंड में पकड़ी गयी थी। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सत्तारूढ गठबंधन पैसा पानी की तरह ही बहा रहा है। हेलीकाप्टर भी उतारे जा रहे हैं और प्रशासन RJD की मदत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अनंत सिंह के घर से AK-47 रायफल मिलने के कारण सजा हुई। विधानसभा की सदस्यता भी चली गई। इसी से मोकामा में उपचुनाव हो रहा है। वे अपनी पत्नी और RJD प्रत्याशी की जीत के लिए जेल से मतदाताओं को धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में RJD उम्मीदवार ने अपनी कंपनी की शराब जब्त होने के मामले की जानकारी चुनाव आयोग से छिपाई। इस पर भी आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।

Leave a Comment