अब दक्षिण से उत्तर बिहार तक का सफर होगा आसान – जानें – कब तक बनकर तैयार होगा बख्तियारपुर- ताजपुर फोरलेन पुल

डेस्क : आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए पिछले दिनों 935 करोड रुपए देकर एक लेन बनाई जा रही है जो फोरलेन होगी. गंगा नदी पर बख्तियारपुर ताजपुर फोरलेन पुल का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा। इसका आधा काम हो चुका है। बिहार राज्य पथ विकास निगम एजेंसी और बैंक के बीच समझौते के लिए हाई कोर्ट का आदेश होना है। कोर्ट ने आदेश और 3 पक्षों के बीच आपसी सहमति होने के बाद बरसात के बाद इस परियोजना पर काम करना होगा।

राज्य मंत्री परिषद में पिछले दिनों 935 करोड रुपए देने का निर्णय लिया था इसके अलावा 474 करोड रुपए का बैंक ऋण भी लिया गया। पूरी राशि की वसूली सूद समेत दी जाएगी। फोरलेन पुल का निर्माण 2011 में करीब 1624.74 करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ था। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप इस योजना में पहले जमीन अधिग्रहण और फिर एजेंसी के वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण परियोजना तय समय पर पूरी नहीं हो सकी इस परियोजना में बनने वाले पुल की लंबाई 5.5 किलोमीटर और अप्रोच की लंबाई करीब 45.3 9 किलोमीटर होगी।

इस पुल के बन जाने से नवादा, मुंगेरिया, नालंदा से आने वाली गाड़ियों को उत्तर बिहार जाने के लिए पटना आने की जरूरत नहीं होगी। महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर गाड़ियों का दबाव कम होगा। 29 जुलाई को हाईकोर्ट में होने से मामले से जुड़ी सुनवाई 2016 में ही पूरा कर लेना था। पीपी के तहत इस परियोजना को 2875 करोड़ रुपए दिए गए।

Leave a Comment