Indian Railway : अब भागलपुर-किऊल रूट पर 130Kmph की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें..

डेस्क : साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़कर अब 110 Kmph से 130 Kmph होगी। वहीं, भागलपुर-मंदारहिल-दुमका सेक्शन में भी ट्रेनों की स्पीड 50 Kmph से बढ़कर 110 Kmph हो जाएगी। डेढ़ महीने पहले ही वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) ने पूर्व रेलवे के मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से काफी कम समय में ही यात्रा पूरी होगी। ट्रैकों की स्पीड की क्षमता बढ़ाने की दिशा में रेल प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। इसी कड़ी में बुधवार को मालदा रेल मंडल के DRM विकास चौबे ने साहिबगंज और भागलपुर एवं भागलपुर-दुमका रेलखंड का विशेष रैक से स्थिति का जायजा लिया।

इंजन पर पायलट के बगल सीट पर बैठकर बारीकी से ट्रैकों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वे इन रेलखंडों की समस्या से भी अवगत हुए। DRM ने कहा कि कहलगांव और सबौर के बीच जलजमाव की समस्या है। सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए कमियां को दूर कर जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त भी किया जाएगा। संरक्षा और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने देश के सभी B क्लास रूट को 130 किलोमीटर और D क्लास रूट को 110 किलोमीटर प्रतिघंटा करने का निर्देश दिया है।

मंत्रालय के निर्देशानुसार : मालदा-साहिबगंज-भागलपुर-किऊल D रूट के ट्रैकों की क्षमता 110 से बढ़ाकर 130 Kmph किया जाएगा। इस रूट में इस साल मई में 110 Kmph की स्पीड से गाड़ियां चल रही है। 20 Kmph स्पीड और बढ़ाने की तैयारी चल रही है। भागलपुर-दुमका सेक्शन D क्लास का रूट है। इसलिए इस सेक्शन में चलने वाली ट्रेनों की भी गति भी बढ़ाई जाएगी।

Leave a Comment