Bihar में कई ट्रेनों का संचालन आज से शुरू, लेकिन अभी भी 243 गाड़ियां रद्द..

Indian Railway : बिहार में बीते दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के चलते रेल सेवा काफी प्रभावित हुई। हालांकि इस बीच पूर्व मध्य रेलवे भी लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। लेकिन बीते दिनों हुई हिंसा से प्रभावित हुए मैनपावर और रैक की व्यवस्था नहीं होने से बिहार से चलने या गुजरने वाली 243 ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी। इनकी शुरुआत आने वाले दिनों में शुरू होने की संभावना है।
 
गौरतलब है कि रेल मुख्यालय ने ट्रेन संचालन की व्यवस्था के लिए सोमवार को पूरे दिन विचार विमर्श किया गया है। सभी रेल मंडलों को जोन की ओर से ट्रेनों की रैक ठीक करने का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं रेल मंडलों के विभिन्न विभागों में दिनभर गहमाहमी रही। सभी कर्मचारियों को और भी चौकन्ना रहने के लिए कहा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड से 60 फीसदी ट्रेनों के संचालन की इजाजत मांगी गई है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी सोमवार शाम तक मिल चुकी है। बता दें कि सोमवार को ही राजेंद्र नगर टर्मिनल से एक घंटे की देरी से दिल्ली के लिए तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रवाना हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी पटना के रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं।

Leave a Comment