RJD के मुखिया से मिले पप्पू यादव, कहा – महागठबंधन में वापसी नीतीश-लालू तय करेंगे..

डेस्क : राजनीति में नेताओं के मुलाकातों के कई मायने होते हैं एक ऐसी ही मुलाकात बरसो बाद बिहार में हुई। RJD के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर जाने वाले हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी। ऐसी खबर आ रही है कि 25 नवंबर को वो दिल्ली से सिंगापुर जा सकते हैं। सिंगापुर जाने से पहले जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने RJD सुप्रीमो लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की है।

जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। मुलाकात के बाद पप्पू यादव थोड़े भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा कि RJD सुप्रीमो का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश इस वक्त एक बुरे दौर से गुजर रहा है। ऐसे में लालू यादव जैसे व्यक्ति का जल्द स्वस्थ होकर वापस आना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू यादव संविधान की रक्षा, गरीबों के हक को लेकर हमेशा से मुखर रहे हैं। इसलिए वो जल्द ही ठीक होकर आएं, इसके लिए मैं तहे दिल से प्रार्थना करता हूं। ठीक होकर आने के बाद लालू यादव फिर से राजनीतिक जीवन में सक्रिय होंगे और गरीबों की आवाज को बुलंद करने के कार्य को जारी रखेंगे। लालू यादव जी से जो भी सीखा है वैसे ही काम को करता रहूंगा

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो का लालू यादव से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई उसका भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि RJD सुप्रीमो मेरी माता-पिताजी के बारे में पूछ रहे थे। वो मधेपुरा के लोगों के बारे में बात कर रहे थे। जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने कहा कि जनता से जुड़ने की कला जो लालू यादव में है वो अब किसी और नेता में देखने को नहीं मिलती।

Leave a Comment