Indian Railway : मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन, जानिए क्या है टाइम टेबल..

डेस्क : बिहार में अग्निपथ स्कीम के भारी विरोध के कारण प्रदर्शकारियों द्वारा रेलवे को निशाना बनाया गया था जिसमें रेलवे की करोड़ो की संपत्ति का नुकसान हुआ था और साथ ही साथ कई ट्रेनों के परिचालन बन्द होने के बाद से ही यात्रियों को इसका भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा था

लेकिन आज का दिन पूरे बिहार के यात्रियों के लिए अच्छी लेकर आया हैं, रेलवे के मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की घोषणा के बाद आज से यानी सोमवार को गाड़ियां पटरी पर दौड़ेगी। इस सवारी गाड़ी के चलने से काफी संख्या में यात्रियों को फायदा मिलेगा

रेलवे के आदेशानुसार , दिनांक 1 अगस्त सोमवार से मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 6.25pm बजे समस्तीपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलेगी। गाड़ी नम्बर 05505 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर सोमवार से समस्तीपुर से शाम 4.35pm बजे खुलकर 6.05pm बजे मुजफ्फरपुर तक पहुंचेगी।

गाड़ी नम्बर 05506 मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 6.25pm बजे खुलकर 7.50 pmबजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी, यह पैसेंजर नारायणपुर अनंत, सिलौत, सीहो, ढोली, दुबहां, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, पूसा व कर्पूरीग्राम होते हुए समस्तीपुर तक जाएगी, इन ट्रेनों के परिचालन से बिहार की जनता को अपनी यात्रा में काफी आसानी होगी।

Leave a Comment