बिहार में पेट्रोल ने मारा शतक – जानिए आपके जिले में कितनी है तेल की कीमत

डेस्क : देश में इस वक्त पेट्रोल के दाम कभी भी इतने नहीं बड़े जितने इस बार बढ़े हैं। बता दें कि देश में रह रहा आम इंसान बढ़ते पेट्रोल और तेल के दाम से परेशान हो चुका है। अब उसकी जेब पर अलग से दबाव बन रहा है। वहीं बिहार की बात करें तो इस वक्त 27 जिलों में तेल के दामों ने शतक लगा दिया है। इस वक्त पेट्रोल के दाम 100 के पार जा चुकें हैं। बता दें कि सीतामढ़ी जिले में मंगलवार को 100.93 रुपए पेट्रोल की बिक्री हुई।

राजधानी पटना में पेट्रोल 99.45 पहुंच गया है। यह रेट अब तक का सबसे महंगा रेट है। इस वक्त पेट्रोल बिहार में सबसे महंगा बिका है। वही बात करें डीजल की तो डीजल का दाम 93.56 पैसे रहा। मात्र जून महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू चुके हैं, दिन प्रतिदिन 25 पैसे से ऊपर की वृद्धि दर्ज की जा रही है।

इस जून के महीने में ऑटो-ईंधन की कीमतों में अब तक की 12वीं बार कीमतों में वृद्धि हुई है, मई में यह बढ़ोतरी 16% दर्ज हुई थी। तेल कंपनियों (ओएमसी) ने अपने मूल्य संशोधन को फिर से शुरू करने के बाद पिछले महीने (4 मई) से कीमतों में वृद्धि की है। पिछले महीने, भोपाल में पेट्रोल तीन अंकों का आंकड़ा पार कर गया था। इसके बाद जयपुर और मुंबई का नंबर आया और पिछले हफ्ते हैदराबाद और बेंगलुरु भी इस लिस्ट में शामिल हो गए। अब, पटना और तिरुवनंतपुरम तेल के बढ़ते दामों की और बढ़ रहे हैं। इसमें पेट्रोल की खुदरा बिक्री शामिल है।

बिहार के जिलों में बढ़ते पेट्रोल का हाल

सीतामढ़ी – 101.73, बेतिया – 101.12, बांका – 101.00, कैमूर – 101.00, भागलपुर – 100.96, मोतिहारी – 100.91, लखीसराय – 100.90, सुपौल – 100.85, मुंगेर – 100.79, बक्सर – 100.79, जमुई – 100.77, किशनगंज – 100.77, अररिया – 100.72, सासाराम – 100.66, कटिहार – 100.59, पूर्णिया – 100.58, गोपालगंज – 100.58, शेखपुरा – 100.53, मधेपुरा – 100.43, सहरसा – 100.37, गया – 100.34, नवादा – 100.21, आरा – 100.17 ,सिवान – 100.17, दरभंगा – 100.16, छपरा – 100.14, मुजफ्फरपुर – 100.09

Leave a Comment