Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ , राजद ने लगाया प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप…

डेस्क : पूरे बिहार भर में आज सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राज्यभर के करीब 600 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। लेकिन, प्रथम पाली की परीक्षा आयोजित होने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल ने प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल ने ट्विटर पर वायरल प्रश्न पत्र का फोटो डालते हुए सरकार से सवाल पूछे हैं।

दोनों पेपर लीक- राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का दोनों पेपर कथित रूप से आउट कर वायरल किया जा चुका है। सरकार बताए क्या यह सही है? सरकार का यह नालंदा मॉडल कब तक चलेगा? कब तक बिहार की प्रतिभाओं के साथ खिलवाड़ होता रहेगा?”

राजद ने एक और ट्वीट करते हुए सरकार से इस संबंध में सवाल पूछे हैं। राजद ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि अगर यह सच है तो ऐसा क्यों और किसके इशारे पर हो रहा है। सरकार को दोषियों का पता लगाना चाहिए। राजद ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सरकार एक परीक्षा पारदर्शी तरीक़े से नहीं करा सकती। हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है।

भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा के दावे हुए खोखले- गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों पालियों के प्रश्न पत्रों के लीक होने का आरोप लगाया है। पहली पाली की परीक्षा जहां 10 से 1 बजे तक तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 तक चलेगी । सरकार और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद ने परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए काफी दावे किए थे। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल द्वारा किए जा रहे दावे के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *