पीएम का सीधा संवाद :मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, करेंगे 294 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

डेस्क : भाजपा पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे है। नरेंद्र मोदी 30 रैलियां करेंगे, जिसमें से छह वर्चुअल रैली चुनाव की घोषणा से पहले होगी। इस क्रम में पहली रैली आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नरेंद्र मोदी बिहार की जनता से सीधा संवाद करेंगे और चुनावी बिगुल फूकेंगे। वह 294 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर एक बार फिर भाजपा ने अपने सबसे बड़े ब्रांड मोदी से सर्वाधिक रैलियां करवाने की तैयारी की है। कोरोना के कारण इस बार वर्चुअल रैलियां होंगी। भाजपा विधानसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व प्रधानमंत्री की छह रैली करवाने जा रही है। चुनाव पूर्व होने वाली हर रैली में उद्घाटन, शिलान्यास और घोषणाएं की जाएंगी।

आज की वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। अन्य रैलियां 13, 15, 18, 21 और 23 सितंबर को होंगी। वे इन रैलियों से विभिन्न आय वर्ग, जाति और भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य में चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद नरेंद्र मोदी के द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक रैलियां करवाने की योजना तैयार की जा रही है। 2015 में हुए बिहार चुनाव के समय भी मोदी की 30 रैलियां हुई थीं।

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास :-

  1. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना
  2. 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म
  3. 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण हेतु किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित
  4. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशलाएं
  5. मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल
  6. पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स
  7. 2.87 करोड़ की लागत से पूसा कृषि विश्वविद्यालय में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केंद्र
  8. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत से पूर्णिया सीमेन स्टेशन
  9. 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय,
  10. पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) व आईवीएफ लैब
  11. 2.13 करोड़ की लागत से बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना
  12. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में कुल 74 करोड़ की विभिन्न योजनाएं
  13. 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट का भवन,
  14. 27 करोड़ की लागत से बॉयज हॉस्टल, 25 करोड़ की लागत से स्टेडियम
  15. 11 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल गेस्ट हाउस

Leave a Comment