PM मोदी की बड़ी घोषणा: चुनाव बाद स्वामित्व योजना होगी लागू, हर जमीन मालिक को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड

डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी जनसभा सम्बोधन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में स्वामित्व योजना लागू हो जाएगी। इसके तहत लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड मिलेगा। इस कार्ड के जरिए लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण मिल सकेगा। फ़िलहाल छह राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन चुनावी सभाओं से स्पष्ट हो गया है कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। बिहार प्रगति के पथ पर चल रहा है। एनडीए की सरकार बनी तो बिहार का और विकास होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मित्र बताते हुए कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष राष्ट्रहित के सभी फैसलों का विरोध कर रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370, तीन तालाक कानून और सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्म भूमि बनाने के फैसले का विरोध किया। पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हर चीज का विरोध करने वाले अबोध के हाथों में सत्ता गई तो बिहार की गति और प्रगति थम जाएगी। बिहार की जनता इस बात को जानती है, इसलिए नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने का संकल्प ले चुकी है।

जनसभा की मुख्य बातें :

  • भारत माता की जय के बाद अंगिका भाषा में लोगों का अभिवादन किया
  • निर्धारित समय 2.45 बजे भाषण शुरू, 40 मिनट बोलना था, 23 मिनट ही बोले
  • अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के लिए मेरे मित्र शब्द का प्रयोग किया
  • विरोध-अबोध शब्द विपक्ष के लिए इस्तेमाल किया, इशारा तेजस्वी की ओर था
  • मुंगेर महासेतु और विक्रमशिला के समानांतर पुल का पीएम ने जिक्र किया
  • त्योहार में खरीदारी के लिए निकलें तो सिल्क साड़ी जैसे लोकल सामान खरीदें
  • गंगा पर डेढ़ दर्जन पुल यानी हर 25 किमी पर एक पुल बन चुके या बन रहे
  • मुख्यमंत्री ने अपनी सभा में भागलपुर दंगा पीड़ितों को न्याय और मदद का जिक्र किया
  • विपक्ष पर हमला किया और प्रधानमंत्री के कार्यों की तारीफ सीएम ने मंच से की
  • मुख्यमंत्री ने मात्र सात मिनट के लिए संबोधित किया, सड़क मार्ग से लौटे

Leave a Comment