बिहार के गांवों मे अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर की तैयारी – बिजली के लिए पहले देना होगा पैसा

डेस्क : अब बिहार के गांवों में भी बिजली मोबाइल होगी। शहर की तरह अब गांव में भी लाइट के लिए पहले पैसा देना होगा। बिहार में 16 जून को नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उत्तर बिहार के 5 जिलों में 26 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर सहमति बनी है।

bijli meter one

दो फेज में होगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर : बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को दो फेज में बांटा गया है।।पहले फेज में शहरी क्षेत्रों में 8 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगागे।अब गांवों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर तैयारी की जा रही है। सिक्योर मीटर्स द्वारा सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण के ग्रामीण इलाकों एवं मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए काम भी शुरु हो गया है। साऊथ बिहार के कई ज़िलो जैसे भागलपुर शहर ,बांका ,जमुई एवं शेखपुरा के ग्रामीण क्षेत्र मे 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम भी काफी तेजी से चल रहा है।

bijli meter two

इन जिलों में लगेगा प्रीपेड मीटर
सीतामढ़ी
शिवहर
पूर्वी चंपारण
पश्चिम चंपारण
मुजफ्फरपुर

bijli meter three

मीटर लगाने के साथ होगी ऑडिट : ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के सी०एम०डी संजीव हंस ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं को प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है और बिहार मे अब तक 8 लाख 29 हज़ार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके है, । मीटर्स के पदाधिकारियों एवं सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल को ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विषय में उपभोगताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्देश दिया।

Leave a Comment