लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू, BJP नेता से इलाज की बात करने पहुंचे दिल्ली

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू यादव के डॉक्टर मिलकर यह तैयारी कर रहे हैं कि अब जल्द से जल्द लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट किया जाए, वह सेहत से जुड़े मुद्दों से काफी परेशान चल रहे हैं। इस वक्त उनका शरीर बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में पटना एयरपोर्ट पर देखा गया था।

RJD Chief Lalu Prasad Yadav kidney function can deteriorate any time says  RIMS Doctor Umesh Prasad Today

जब उनसे मीडिया कर्मी ने पूछा कि आप कहां जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, जिसके चलते मुझे दिल्ली जाना होगा। बिहार में विधानसभा उपचुनाव हुए थे जिसमें लालू यादव को करारी हार मिली थी। करारी हार मिलने के बाद जेडीयू के राजनीतिक विरोधियों ने लालू यादव को बिहार का प्रवासी तक घोषित कर दिया था।

Lalu Prasad Yadav granted bail by Jharkhand High Court in the Chaibasa  Treasury case related to fodder scam - चारा घोटाला: चाईबासा केस में लालू  प्रसाद यादव को मिली जमानत, मगर नहीं

शुरुआती स्तर की जानकारी यह मिल रही हैं की लालू यादव की किडनी को ट्रांसप्लांट किया जाएगा और यह प्रक्रिया सिंगापुर में होगी। यह जानकारी बीजेपी वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रहे आर के सिन्हा द्वारा दी गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लालू यादव और आर.के सिन्हा दोनों किडनी के मरीज हैं। सिंगापुर में किडनी का इलाज करवाने के लिए आर के सिन्हा भी पहुंचे थे।

Lalu yadav ke nishane pr nitish sarkar, lalu yadav targets nitish  government, lalu yadav in jail। लालू यादव बोले- नीतीश जी, 15 बरस का हिसाब  देने में कौनो दिक्कत बा? - Navbharat Times

लालू यादव की एक बेटी का नाम रोहिणी आचार्य है जो सिंगापुर में रहती है। हम यह साफ समझ सकते हैं कि लालू यादव सिंगापुर में किडनी का ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें की लालू यादव जमानत याचिका पर बाहर आए हुए हैं। ऐसे में उन्हें कोर्ट के सभी आदेशों का पालन करना होगा और कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद ही वह देश छोड़कर बाहर जा सकते हैं। इतना ही नहीं जब वह बाहर जाएंगे तो उनको अपने शरीर का भी ध्यान रखना पड़ेगा। ऐसे में लालू यादव के ऊपर इस बढ़ती उम्र में दो तरफा दबाव पड़ रहा है।

Leave a Comment