बिहार में यहां से गुजरेगा राम-जानकी हाईवे, जानें – खासियत व लागत..

डेस्क : राम जानकी मार्ग (अयोध्या से जनकपुर हाईवे) का करीब 237 Km हिस्सा बिहार से गुज़रना है, जिसकी शुरूआत सिवान ज़िले से होगी. सबसे पहले ज़िले में सिवान से मसरख यानी 45 Km फोरलेन हाईवे बनेगा. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से माता सीता की जन्म स्थली जनकपुर तक राम जानकी हाईवे बनने वाला है यानी यूपी से नेपाल तक. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. केन्द्र सरकार BRT योजना के तहत यह महत्वपूर्ण हाईवे बना रही है. वही NHAI को निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

सिवान में फोरलेन हाईवे के निर्माण के लिए 2 बड़ी कंपनियां टेंडर में शामिल हुई है. 2 सप्ताह में चयनित एजेंसी को काम आवंटित कर दिया जाएगा, जो सिवान से मसरख तक करीब 1,431 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे का निर्माण भी कराएगी. सिवान से मसरख तक बनने वाली रोड ज़िले के पांच प्रखंड पचरुखी, महाराजगंज, गोरियाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट से होकर गुज़रेगी. यानी इस 45 Km के दायरे में 3 दर्जन से अधिक गांव राम जानकी मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे.

ये 2 कंपनियां इन्फ्रा टेंडर में शामिल : सिवान ज़िले में इस फोरलेन हाईवे के लिए 2 बड़ी सड़क निर्माण कंपनियों मेधा इंजीनियरिंग और GR इंफ्रा ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. अभी तकनीकी मूल्यांकन यानी टेक्निकल इवैल्यूएशन भी चल रहा है. 15 दिनों में चयनित एजेंसी को काम भी सौंप दिया जाएगा. चयनित एजेंसी कुल 1,431 करोड़ रुपये की लागत से हाईवे का निर्माण भी कराएगी. जबकि इस हिस्से में चार बायपास भी बनाए जाएंगे.

Leave a Comment