CM नीतीश पर भड़के RCP सिंह, बोले – जब मैं IAS था तब नीतीश सड़क पर घूम रहे थे, हैसियत मत पूछ‍िए..

डेस्क : पूर्व केंद्रीय RCP सिंह (Ex Union Minister RCP Singh) एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर बरसे हैं। और कहा है कि उनका पथ तो भ्रष्‍ट हुआ ही, उनकी भाषा भी अब भ्रष्‍ट हो गई है। RCP सिंह ने कहा कि उनके बहाने नीतीश कुमार ने पूरे IAS को टारगेट किया है। विपक्षी एकता की बात पर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका सपना कभी भी साकार नहीं होगा। आरा की यात्रा पर निकले पूर्व RCP मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

देश के सभी नागरिकों की हैसियत हैं बराबर : उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी मेरी हैसियत पूछते हैं, तो सुन लीजिए, इस देश के सभी नागरिकों की हैसियत बराबर ही है। आप क्‍या ही मेरी हैसियत पूछेंगे। अगर पूछ सकते हैं कि काबिलियत क्‍या है तो, बता दें कि IAS आपकी पैरवी से नहीं बने थे, अपनी मेधा और काब‍िलियत से ही बने थे। और जब हम IAS थे तब आप सड़क पर घूम रहे थे। इसलिए हैसियत आप मत पूछ‍िए।

पूरे IAS को टारगेट कर दिया : नीतीश कुमार की पहचान संंयमित और मर्यादित भाषा बोलने वाले की रही है। लेकिन देख लीजिए आज आप उनकी भाषा। मुझे टारगेट करने के लिए पूरे के पूरे IAS को टारगेट कर दिए। और बगल में मूर्ति रख रहे हैं सरदार पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की। उन्‍हीं पटेल की जिन्‍होंने IAS की स्‍थापना की थी। जिस सरदार पटेल ने इतनी बड़ी सेवा स्‍थापित की और हमारे माध्‍यम से उसी को टारगेट कर लिए। सरदार पटेल को कभी कुर्सी से लगाव था क्‍या। देश आजाद हुआ तो मौका मिला था PM बनने का। लेकिन उन्‍होंने PM की कुर्सी छोड़ दी। इतने रियासतों को एकजुट किया। सरदार पटेल को वे जाति से बांधते हैं लेकिन पटेल किसी जाति के थे ही नहीं वे इस राष्‍ट्र के थे। राष्‍ट्र कैसे मजबूत हो, एकजुट हो, इसपर काम करने वाले बेहतरीन इंसान थे।

Leave a Comment