शराबबंदी पर RCP Singh ने नीतीश की खोली पोल, पूछा- मंत्री बाहर जाते हैं, तो क्या करते हैं ?

डेस्क : बिहार में शराब बंदी कानून को लगभग 7 साल पूरे होने वाले हैं लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने सीएम के शराबबंदी कानून पर बड़ा सवाल उठाते हुए हमला बोला है. RCP ने शराबबंदी कानून पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल नीतीश कुमार की सरकार का यह दावा है कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है. इस दौरान अवैध शराब बनाने और मदिरा का सेवन करने वालों की बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा गया है लेकिन सरकार के दावों पर समय-समय पर सवाल खड़े होते रहते है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने बिहार में शराबबंदी पर हमला बोलते हुए इस कानून को फेल बताया है उन्होंने यह आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून लागू किया गया है लेकिन ये सिर्फ बिजली के खंभों पर दिखायी दे रहा है, जहां बड़े-बड़े शब्दों में सरकार के बनाए शराबबंदी कानून के बारे में लिखा हुआ है और शराब पीने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जबकि शराब की तस्करी खुलेआम हो रही है और लोग खुलेआम शराब का सेवन भी कर रहे हैं.

RCP सिंह ने ये भी कहा कि शराबबंदी के बीच समानांतर अर्थव्यवस्था बन गई है. एक तरफ जहां शराबबंदी की वजह से सरकार को लगभग हर साल 15 से 20 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है और अभी तक लगभग 1 लाख चालीस हजार करोड़ रुपया की राशि की नुकसान सरकार को हो चुका है वहीं दूसरी तरफ अवैध तरीके से शराब बेच कर लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और एक पैरलर व्यवस्था खड़ी कर ली है और सरकार राजस्व का हजारों करोड़ का नुकसान भी हो रहा है.

Leave a Comment