बिहार – यूपी में तेजी से बढ़ सकते हैं चावल के दाम, जानिए क्यों ?

डेस्क : बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में जहां धान की फसल सबसे अधिक होती है, वहां इस बार धान की खेती बेहद कम हुई हैं. इसलिए, आने वाले दिनों में चावल के दाम बढ़ने के आसार हैं. जबकि महंगाई का असर अभी से ही दिखने लगा है.

देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में इस बार बारिश बेहद कम हुई है. खासकर गंगा के क्षेत्रों में बारिश की खासी कमी रही है. इस वजह से आने वाले समय में इन इलाकों में खाद्य पदार्थों के चीजों की महंगाई बढ़ सकती है. खास वजह ये है कि बारिश कम होने से धान की पैदावार भी घट गई है. इसका सबसे बुरा असर चावल की कीमतों पर दिख सकता है और चावल के दाम बढ़ सकते हैं. इसके पीछे मूल वजह इस बार के अनियमित मानसून को बताया जा रहा है

देश के प्रमुख कृषि प्रधान राज्य बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में काफी कम बारिश दर्ज हुई है. मॉनसून के अंतिम दिनों में थोड़ी बारिश जरूर हुई लेकिन शुरुआती दिनों में इसमें घोर कमी देखी गयी. इस वजह से लोगों ने धान की रोपाई भी बहुत कम की. अगर रोपाई हुई भी तो सिंचाई की कमी के चलते पैदावार मात खा गई. इस तरह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जहां धान की खेती सबसे अधिक होती है, वहां इस बार धान की खेती बहुत कम हुयी. इसलिए, आने वाले दिनों में चावल की महंगाई बढ़ने के भी आसार हैं.जबकि महंगाई का असर अभी से ही दिखने लगा है.

Leave a Comment