ट्वीटर पे भिड़े राजद-जदयू नेता ,भाषा की मर्यादा भूल जदयू नेता को औकाद दिखाने लगे राजद प्रवक्ता..

डेस्क : बिहार में एनडीए और महागठबंधन के नेताओं की नोकझोक हमें अक्सर सोशल मीडिया पे देखने को मिलती है। लेकिन, आज ट्वीटर पे भिड़तें हुए राजद जदयू के नेता भाषा की सीमा को लाँघ गए। दरअसल जदयू नेता डॉ अजय आलोक के एक ट्वीट काजवाब देते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भाषा की मर्यादा भुल गए और उन्हें उनकी औकाद याद दिलाने लगे।

क्या था मामला- दरअसल जदयू नेता डॉ अजय आलोक ने आरक्षण के मुद्दे पे ट्वीट करते हुए नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि “संशोधन कर नियम ये बनाना चाहिए की एक बार अगर आरक्षण के लाभ से अगर पढ़ाई आगे नौकरी मिल गयी हो तो उस व्यक्ति की अगली पीढ़ी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए तभी इन जातियों के बड़े वर्ग को लाभ मिल सकेगा , कुछ परिवारों की पकड़ से आरक्षण को छुड़ाना ज़रूरी हैं”।

जदयू नेता के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भाषा की सभी सिमा भूल गए औऱ लिखा कि “अजय, तुम्हें आरक्षण का “अ” भी पता है? जिस विषय की जानकारी ना हो तो ज़्यादा लबर-लबर नहीं करते। इस विषय के बारे में जाकर अपने नेता नीतीश कुमार से पूछों। तुम माँग किससे कर रहे हो? बिहार और केंद्र में तुम लोगों की सरकार है हिम्मत, औक़ात और हैसियत है तो ऐसा करके दिखाओ? है औक़ात??”

टूट रही है भाषा की मर्यादा-  सोशल मीडिया पे राजद जदयू नेताओं की तीखी भिड़ंत तो हमेशा होते रहती है । लेकिन , 2020 विधानसभा चुनावों से दोनों दलों में तल्खी और बढ़ गई है जिसमें अब भाषा की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उम्मीद है दोनों दलों के वरिष्ठ नेता अपने नेताओं को एक दूसरे का सम्मान करने का सलाह देंगे।

Leave a Comment