Bihar से चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला- टिकट बुक करने से पहले देखें लिस्ट..

Indian Railway: बिहार से दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में अगले चार दिनों के लिए बदलाव किया गया है. इस रूट पर यात्रा करने से पहले सभी यात्री टिकट बुकिंग और गाड़ी पकड़ने से पहले एक बार शिड्यूल जरूर चेक कर लें. जानकारी के लिए बता दें कि बरौनी-गोदिया, आनंद विहार-रक्सौल, कामाख्या एक्सप्रेस, मुंबई-जयनगर, डिब्रूगढ़ राजधानी, बरौनी-अंबाला कैंट समेत कई गाड़ियां शामिल हैं.

गौरतलब है कि वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड पर स्थित यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरी करण का कार्य किया जा रहा है. इसी कारण से 30 जुलाई 2022 तक नन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसके मद्देनजर पूर्व मध्य रेल से खुलने और गुजरने वाली कई गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां अगले चार दिन फेफना-मऊ औंडिहार होकर बदले रूट से चलेंगी.

हालांकि इस बीच से 27, 28 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी. बरौनी से 26 से 31 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

Leave a Comment