Bihar के ग्रामीण बैंक हो जाएंगे प्राइवेट – ब्लू-प्रिंट बनकर हुआ तैयार..

डेस्क : केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तर्ज पर ही अब क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसके लिए बीते 14 सितंबर को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना भी जारी की थी. अधिसूचना के मुताबिक केंद्र सरकार ग्रामीण बैंकों में अपनी हिस्सेदारी को अब कम करेगी. अभी केंद्र सरकार की ग्रामीण बैंकों में 50 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी है.

जिसे सरकार लगभग 34 फीसदी तक निजी कंपनियों के हवाले यानी बेचने की तैयारी कर रही है. सरकार के इस कदम के बाद से ग्रामीण बैंक में केंद्र की हिस्सेदारी महज 16 फीसदी ही बचेगी. आपको बता दें कि वर्तमान में बिहार में 2 प्रमुख ग्रामीण बैंक है पहला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दूसरा है दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक.

शेयर बाजार में लाया जाएगा IPO : जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंकों की हिस्सेदारी को बेचने के लिए केंद्र सराकर शेयर बाजार में बकायदा IPO लेकर आएगी. सरकार के उद्देश्य ग्रामीण बैंकों के 34 फीसदी हिस्सेदारी को बेचना है. अभी ग्रामीण बैंक में सरकार के पास 50 फीसदी की हिस्सेदारी है. बिक्री प्रकिया पूरी होने के बाद से केंद्र सरकार के पास ग्रामीण बैंक की हिस्सेदारी महज 16 फीसदी ही बचेगी. इसकी प्रकिया अब लगभग शुरू हो चुकी है. हालांकि दूसरी ओर सरकार के इस कदम की भनक लगते ही बैंक संगठनों ने इसका विरोध जताना भी शूरू कर दिया. बावजूद इस विरोध के सरकार ने अपने फैसले पर काम करना शुरू कर दिया है

Leave a Comment