बिहार के बेगूसराय, भागलपुर सहित 11 जिलों में अब ग्रामीण एसपी की होगी तैनाती, देखिए पूरी लिस्ट..

डेस्क : बिहार की महागठबंधन की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था पर किसी प्रकार से समझौता करने के मूड में नहीं दिख रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे अपराध पर सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार बिहार के 11 जिलों में ग्रामीण SP तैनात करेगी. फिलहाल केवल पटना जिले में ही ग्रामीण SP का पद है, लेकिन सरकार ने यह फैसला किया है कि अब राज्य के 11 जिलों में SP ग्रामीण का पद होगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक के 8 पद भी सृजित किए गये हैं.

इन जिलों में अब होंगे ग्रामीण एसपी : बिहार की नयी सरकार पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया है. बिहार पुलिस सेवा में स्टाफ अधिकारी के 15 अपर पुलिस अधीक्षक के 12 वरीय पुलिस उपाधीक्षक के 114 और पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 40 पदों के साथ-साथ कुल 181 पदों के सृजन को मंजूरी भी दे दी गयी है. अब राजधानी पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सारण, रोहतास, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, बेगूसराय और मुंगेर जिलों में भी ग्रामीण SP का पद होगा. यहां तैनात तो होने वाले अफसर बिहार प्रशासनिक सेवा के स्टाफ अफसर रैंक के अधिकारी होंगे.

Leave a Comment