बिहार जाने वाली सभी ट्रेन की सीट फुल – हवाई जहाज का किराया ₹22000 के पार, अब कैसे होगा सफर..

डेस्क : लखनऊ के रास्ते बिहार जाने वाली ट्रेनें अब फुल होने से शुक्रवार को खूब मारामारी रही तो बढ़े विमान किराये ने यात्रियों की सांस भी फुला दी। लखनऊ से पटना के लिए Air India की उड़ानों का किराया 22,479 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि शनिवार के लिए किराया Indigo का 11,453 रुपये रहा। Air India की रात सवा 8 बजे वाली फ्लाइट का टिकट 8,672 रुपये रहा। Vistara की वन स्टॉपेज फ्लाइट का टिकट 12,609, दूसरी फ्लाइट का किराया 18,384 रुपये पहुंच गया।

पटना जा रही ट्रेनों में यात्री धक्कामुक्की करके घुसे : लखनऊ से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए कोलकाता एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में शनिवार को 44, थर्ड AC में वेटिंग से यात्री धक्कामुक्की कर घुसे। श्रमजीवी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, पटना फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर हावड़ा मेल में टिकट मिलना बंद हो गया था। बिहार सप्तक्रांति, जयनगर स्पेशल शहीद में वेटिंग ने भी खूब रुलाया।

त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रियों ने किया हंगामा : चारबाग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की शाम 4 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 से प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के यात्रियों ने खूब हंगामा किया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने पर कोच का दरवाजा न खुलने से यात्री प्लेटफार्म पर इधर-उधर भागते रहे। ऐसे में यात्री खिड़कियों के रास्ते ट्रेनों में धक्का मुक्का करके घुसना पड़ा।

तत्काल कोटे के टिकटों से भी नहीं मिली कोई खास राहत : शनिवार लखनऊ से पटना, दरभंगा जाने वाली ट्रेनों के लिए शुक्रवार तत्काल के काउंटर से भी यात्रियों को निराशा हाथ लगी। यात्री तत्काल कोटे में कंफर्म टिकट की आस लगाए हुए थे। सुबह से लाइन में लगने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *