Bihar के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें, नीतीश कुमार ने दी 414.84 करोड़ की सौगात

डेस्क : बिहार में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट बढ़ाने का निर्णय किया है. बता दें कि यह सब इंजीनियरिंग में युवाओं बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए किया गया है. सरकार सभी 38 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10 से 12 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की तैयारी में है.

जानकारी के लिए बता दें कि इन सीटों पर कुछ नए सब्जेक्ट की पढ़ाई भी शुरू होगी. इस पर एकेडमिक कमेटी जल्द फैसला लेगी. हालांकि इन सबके बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को 414.84 करोड़ की सौगात दी है. साथ ही अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार के स्तर से इंजीनियरिंग कालेजों और पालिटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई में सुधार लाने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है. वर्तमान समय में राजकीय इंजीयनिरिंग कालेजों में सीटों की संख्या 9 हजार 150 है. इसी तरह कुछ गिने चुने पालिटेक्निक संस्थानों में भी सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जैसे फूड प्रोसेसिंग विषय में 60-60 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति मिल चुकी है. हालांकि अभी 44 सरकारी पालिटेक्निक संस्थानों में सीटों की कुल संख्या 11200 ही है.

Leave a Comment