Shahabuddin की पत्नी हिना शहाब अब छोड़ेंगी RJD! Lalu को लेकर कह दी ये बड़ी बात..

डेस्क : बिहार की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से सनसनी मच गई है। एक बड़ी खबर आ रही है कि दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सहाब ने लालू यादव पार्टी RJD को लेकर एक बयान दिया है । हिना साहब ने सिवान में आरजेडी पार्टी में बने रहने या छोड़ने के पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि फिलहाल मैं भी किसी पार्टी में नहीं हूं। पार्टी की तरफ से हमेशा भारती और फैयाज अहमद को बिहार से राज्यसभा भेजे जाने के बाद हिना साहब और उनके समर्थक जरा सा भी खुश नहीं है।

ऐसे में उनका यह बयान काफ़ी अहम माना जा रहा है। राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के समर्थकों में उनकी पत्नी हिना सहाब को पार्टी का उम्मीदवार बनाएं जाने की उम्मीद थी। पार्टी के उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर समर्थकों में नाराजगी देखी गई और उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ धरना प्रदर्शन देने की भी धमकी दी। बीते साल कोरोना संक्रमण की वजह से तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी। हालांकि,जब हिना साहब से इसी साल मई में पार्टी छोड़ने को लेकर सवाल किया गया था तब उनका जवाब था कि इस बारे में हम अपने लोगों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

बिहार के लोग मेरे परिवार की तरह हैं और किसी भी तरह का फैसला लेने के पहले मैं सभी समर्थकों से बात करूंगी। मैं फिलहाल आरजेडी नहीं छोड़ रही। हिना साहब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने की वजह से शहाबुद्दीन के समर्थकों को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए भी देखा जाता रहा है। आपको बता दें कि शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनके परिवार ने लालू प्रसाद यादव पर उनसे दूरी बनाने का आरोप भी लगाया था। हिना शहाब का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव में से कोई भी शहाबुद्दीन की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं गए थे। माना कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की शादी में पिछले दिनों तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों ही शामिल हुए थे।

Leave a Comment