Bihar की गलियां अब होगी जगमग! पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट.. जानें –

डेस्क : बिहार के तमाम वार्डों को दूधिया रोशनी से रोशन करने का प्रण बिहार सरकार ने ली है। दरअसल मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत बिहार के तमाम वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसी कड़ी में सबसे पहले राज्य के 5 जिलों के वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग की ओर से दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए एक करोड़ 88 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है, जिससे लाइट लगाने के कार्य अतिशीघ्र शुरू हो सके। बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 वार्डों में 880 सोलर लाइट लगाने की बात है। प्रथम चरण में वार्ड में लाइट लगाने की कार्य को सफलता मिलने के बाद प्रदेश के सभी 1 लाख 11 हजार वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी।

प्रथम चरण के लिए 5 जिले के 83 वार्डों का चयन कर लिया गया है। इसमें 5 ग्राम पंचायत को चुना गया है। इसमें पूर्वी चंपारण के सिसुआ पंचायत, भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड की दावा पंचायत, नालंदा के बराह पंचायत, मुंगेर के तारापुर प्रखंड की मानिकपुर और खगड़िया के मोहद्दीपुर पंचायत शामिल का चयन किया गया है। इन पंचायतों के तमाम वार्डों में प्रथम चरण में लाइट लगाई जाएंगी।

बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 1 लाख 11 हजार वार्डों में 10 – 10 स्ट्रीट लाइटें लगानी जा जाएगी। इस कार्य के लिए एजेंसियों को चुन लिया गया है। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य यह है कि शहरों के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौक चौराहों और रास्तों पर लाइट लगे। इसके लिए सात निश्चय-2 के तहत इस योजना को पूरा किया जाना है। बिजली के पोल पर सभी लाइटें लगाई जाएंगी। यह योजना बिहार के विकास में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा।

Leave a Comment