Bihar के प्रियांशु के लिए फरिश्ता बने Sonu Sood – 2 Km पैदल चलकर जाती थी स्कूल, अब दोनों पैर से जाएगी..

डेस्क : एक्टर सोनू सूद हर बार कुछ न कुछ कर जाते है जिससे उनकी चारो तरफ खूब तारीफ होती है, इसबार भी कुछ ऐसा ही हुआ। सीवान में एक पैर से 2 km पैदल चल कर स्कूल जाने वाली पांचवीं की छात्रा प्रियांशु कुमारी को इलाज के लिए मुंबई बुलाया है। अब प्रियांशु के पैर का इलाज मुंबई के सबसे अच्छे अस्पतालों में होगा। शुक्रवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर कहा कि “चलिए अब दोनो पैरों से नई शुरुआत करें। सामान बंधिए प्रियांशु”

प्रियांशु के शिक्षक अभ्यास कुमार यादव ने कहा कि 2 दिन पहले सोनू सूद की टीम का फ़ोन आया और प्रियांशु को मुंबई बुलाया गया है बेहतर इलाज के लिए। फ्लाइट्स टिकट भी देगी उनकी टीम और टीम प्रियांशु को सीवन में लेने भी आयेगी। पूरा खर्चा सोनू सूद उठाएंगे ट्रेवल से लेकर इलाज तक का पूरा खर्चा।

प्रियांशु जीरादेई के प्रखंड के बनथू श्री राम गांव की रहने वाली छात्रा है उसका परिवार आर्थिक तंगी से गुज़र रहा हैज़ पिता प्रेम सागर चौहान गांव पर मजदूरी करते है और पूरे परिवार का लालन पोषण करते है। सोनू सूद हमेशा से उन लोगो की मदद करते है जिनको जीवन मे सबसे ज्यादा किसी के साथ व मदद की जरूरत होती है। कोरोना काल से लेकर प्रियांशु तक हर बार सोनू सूद ने किसी न किसी काम से लोगों का दिल जीता है।

Leave a Comment