बिहारियों पर दिल लूटा रहे हैं Sonu Sood – 4 हाथ और 4 पैर वाली चहुंमुखी का कराया ऑपरेशन..

डेस्क : एक्टर सोनू सूद इसवक्त एक ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है वो हमेशा मुश्किल वक़्त में गरीब और जरूरत मंद लोगों के लिए आगे बढ़कर मदद करते हैं। कोरोना काल मे ट्रेन से मजदूरों को घर भेजना हो या फिर किसी बच्चे या जरूरतमंद इंसान का इलाज करना हो हमेशा सोनू सूद ने मदद करने से अपने कदम पीछे नहीं किये।

इस बार भी सोनू ने चार हाथ और चार पैर वाली नवादा के वारिसलीगंज की हेमदा गांव की छोटी बच्ची चहुंमुखी का सफलतापूर्वक आपरेशन करा उस बच्ची को ज़िंदगी की मुश्किल दौर से बाहर निकाला। वारिसलीगंज के हेमदा गांव की रहने वाली ढाई साल की चहुंमुखी जन्म से ही दिव्यांग थी। चहुंमुखी के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बच्ची के माता-पिता ने इलाज के लिए एसडीओ से मदद मांगी।इसी बीच किसी ने बच्ची का वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। पीड़ित परिवार को सरकार से तो कोई मदद नहीं मिली।

सोनू सूद ने चहुंमुखी के परिवार से संपर्क कर उन्हें मुंबई बुलवाकर इलाज शुरू करवा दिया। अभिनेता सोनू सूद ने बच्ची को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहां कई घंटों की मशक्कत के बाद चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची का आपरेशन कर दो हाथ एवं दो पैर को सफलता पूर्वक अलग किया गया। सोनू सूद ने बच्ची के आपरेशन का सारा खर्च खुद उठाया है। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। ग्रामीणों ने अभिनेता सोनू सूद को गरीबों का मसीहा बताया है। इससे पहले सोनू सूद ने जमुई की रहने वाली दस साल की दिव्यांग सीमा की भी मदद की थी।

Leave a Comment