बिहार : पूर्णिया SP के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड, 8 जगहों पर हो रही छापेमारी..

डेस्क : बहुत बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के SP दयाशंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरू की है. पटना और पूर्णिया में कुल 8 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. आय से तकरीबन 77 लाख रुपए से अधिक का मामला प्रथम दृष्टया सामने आने के बाद IPS अधिकारी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है. स्पेशल यूनिट के SP पूर्णिया में और आर्थिक अपराध इकाई के SP सुशील कुमार पटना में दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी जिले में तैनात SP के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी भी लगे हुए हैं. BSP के दो प्लाटून के अलावा अन्य फोर्स को भी छापेमारी में लगाया गया है.

पूर्णिया में SP दयाशंकर के आवास, पुलिस लाइन सहित सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के आवास समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस और EOU की टीम छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के ADG नैयर हसनैन खां के निर्देश पर चल रही इस छापेमारी में अब तक काफी बेनामी संपत्ति भी उजागर हुई है. यूनिट के अधिकारियों ने News 18 को इस बात की जानकारी दी है कि दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है. राजधानी पटना में कुछ बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *