बिहार : 23 करोड़ की लागत से होगा शानदार रोप-वे का निर्माण, जानें – कहां बनेगा..

डेस्क : मगध के हिमालय के नाम से प्रसिद्ध बराबर पहाड़ी पर रोप-वे निर्माण की सभी बाधाएं अब दूर हो गई हैं। 19 अक्टूबर से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसपर सरकार कुल 23 करोड़, 82 लाख, 47 हजार रुपये खर्च करेगी। राज्य पुल निर्माण निगम रोप-वे का भी निर्माण करेगी। रोप-वे 2 एलाइनमेंट में बनेगा।

पहला पातालगंगा से शुरू होगा, जिसकी कुल लंबाई 986.21 मीटर होगी। दूसरा हथियाबोर से शुरू होगा, जिसकी कुल लंबाई 1196.624 मीटर होगी। दोनों एलाइनमेंट बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के ठीक पहले वाली पहाड़ी पर एक जगह मिल पे जाएगा। रोपवे के निर्माण से बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर तक पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए आसान भी हो जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

काफी इंतजार के बाद लोगों का सपना होगा साकार : रोप-वे निर्माण को लेकर प्रक्रिया साल 2015 में ही शुरू हुई थी, लेकिन कई बाधाओं के कारण कार्य प्रगति में नहीं आ सका था। बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। वन विभाग से NOC नहीं मिलने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। काफी इंतजार के बाद अब जाकर लोगों का सपना आकार लेने वाला है। रोप-वे निर्माण को लेकर बराबर पहाड़ी इलाके में कई वृक्षों को काटना भी पड़ेगा।

इसे लेकर वन विभाग से एनओसी की आवश्यकता निर्माण एजेंसी को थी। लेकिन वन विभाग से लंबे समय तक अनुमित नहीं मिली थी जिसके कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। इस बाधा के बाद पिछले दो सालों तक कोरोना वायरस के कारण इस दिशा में पहल नहीं हो सकी। बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन-पूजन के लिए अभी श्रद्धालुओं को तीन किमी ऊंची पहाड़ी की चोटी पर चढ़ना होता है। इस कारण बुजुर्ग श्रद्धालु बाबा का दर्शन नहीं कर पाते हैं। रोप-वे बन जाने से सभी लोग आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

Leave a Comment