बिहार के भोजपुर में तैयार होगा राज्य का पहला मानसिक आरोग्यशाला भवन, जानें – खासियत…
डेस्क : बिहार के अकेले मानसिक आरोग्यशाला का एक नया भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है. जल्द ही इस भवन का उद्घाटन भी होगा. राज्य सरकार ने भोजपुर जिले के कोईलवर में इस आरोग्यशाला का निर्माण भी कराया है लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कोईलवर स्थित बिहार के अकेले मानसिक आरोग्यशाला के नये भवन का उद्घाटन की तिथि अब तक तय ही नहीं हो सकी है. उम्मीद है जल्द ही इस नये भवन का सरकार उद्घाटन करेगी. बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान कोईलवर में 272 बेड का निर्माण करा रही कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 272 बेड में से 180 बेड समेत अन्य काम सम्पन्न करा लिया गया है. बस अब इसके उद्घाटन का ही इंतजार है.
मनोरोगियों के लिए 180 बेड का इंडोर वार्ड हो गये तैयार : बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान के , कोईलवर के 272 बेड अस्पताल का निर्माण काम करा रही इस कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि 272 बेड के अस्पताल के लिए प्रथम फेज में मनोरोगियों के लिए 180 बेड को भी तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही आरोग्यशाला के नये भवन में 20-20 बेड़ों का मेल व फीमेल वार्ड, एडमिन ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, ग्राउंड व पहले फ्लोर के साथ दूसरे फ्लोर का निर्माण लगभग पूरा कर ही लिया गया है. इसके साथ-साथ लैब, मेडिसिन रूम, पब्लिक कैंटीन, किचन, नर्सेज होस्टल, इलेक्ट्रिक, जेनरेटर सेंटर रूम को तैयार कर लिया गया हैं. नए भवन के चारो तरफ रंग रोगन का कार्य भी पूरा हो गया है.