Patna में बनेगा राज्‍य का पहला मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क – अब ई-कामर्स को मिलेगी रफ्तार..

डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में 100 एकड़ में विकसित होगा पहला मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क। उद्योग विभाग ने इसके लिए पटना में 100 एकड़ जमीन चिह्नित भी कर लिया है। इस बारे में जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण करने के बारे में लिखा गया है। अभी तक बिहार में एक भी लाजिस्टिक पार्क नहीं बना है। इसके बनने के बाद E-कामर्स कंपनियों को अपने उत्पाद को स्टोर करने में सुविधा हो जाएगी।

मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क एक प्रकार से वृहत वेयरहाउस ही होता है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस होता है। यहां कोल्ड स्टोरेज, मशीनीकृत हैंडलिंग, बड़े-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग व कस्टम क्लियरेंस की भी व्यवस्था रहती है।

आमस-दरभंगा फोर लेन के पास होगा इसका निर्माण : उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने यह बताया कि पटना जिले के जैतिया गांव के समीप मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क के लिए जगह को चिह्नित किया गया है। यह जगह निर्माणाधीन आमस-दरभंगा फोरलेन के समीप है। इस हिसाब से इसे कई जिलों की सीधे कनेक्टविटी मिल रही। इसके अतिरिक्त यह नेऊरा-दनियावां रेल लाइन के भी यह करीब है। इस कारण रेल की संपर्कता भी है। आमस-दरभंगा सड़क आगे जाकर कच्ची दरगाह -बिदुपुर पुल होते हुए उत्तर बिहार तक चली जाएगी। इसी वजह से नेपाल भी इस सड़क से जाया जा सकता है।

Leave a Comment