Bihar में मिला दक्षिण अमेरिका की अजीबोगरीब मछली – मांसाहारी सकरमाउथ कैटफिश से है ये खतरा..

डेस्क : काशी में गंगा नदी के बाद बगहा के हरहा नदी में सकरमाउथ कैटफिश मछली मिली जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. बुधवार की सुबह बनचहरी गांव के समीप हरहा नदी में मछली मारने के दौरान ही यह मछली मछुआरे के जाल में फंसी गई. अजीबोगरीब मछली मिलने के बाद मछली को देखने के लिए लोगों का तांता भी लग गया.

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व यानी VTR के साथ काम करने वाले संस्था WTI और WWF के विशेषज्ञ इस मछली को देखकर हैरत में हैं. नदी के सामने एक नया संकट मछली के रूप में आया जो यहां से कई हजार किलोमीटर दूर दक्षिण अमेरिका की अमेजन नामक नदी में पाई जाती है. इस विदेशी मछली का नाम है सकरमाउथ कैटफिश है.

WWF के एरिया कोऑर्डिनेटर कमलेश मौर्या ने बताया कि यह एक चिंता का विषय है, क्योंकि यह मांसाहारी मछली है. चंपारण में बहनेवाली नदियों के लिए यह बेहद खतरनाक है. ये मछली हरहा नदी में मिली है, लेकिन इसका घर भारत की नदियां नही है बल्कि यहां से हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका की अमेजन नदी में है. बावजूद इसके मछुआरों के जाल में फंस कर इसमें इस बात की तस्दीक कर दी थी अब इसका बसेरा स्थानीय नदियों में भी बनने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *