खुशखबरी! दिसंबर 2022 में चालू हो जाएगा सुल्तानगंज-अगुआनी पुल, जानें – कहां तक पहुंचा काम..

डेस्क : अगुआनी तथा सुल्तानगंज घाट के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन महासेतु एवं सड़क़ संपर्क का निर्माण कार्य चल रहा है. गंगा नदी के बीच पाया के उपर सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है और 3.160 किलोमीटर पर फोर लेन पुल ऊब बनने वाला है, जबकि सुपर स्ट्रक्चर का कार्य 3.160 किलोमीटर में से लगभग 2600 मीटर तक पूर्ण हो चुका है और करीब 560 मीटर का कार्य अभी भी जारी है.

करना गांव के पास लगभग 400 मीटर पर भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित मामला न्यायालय तक पहुंच गया है और वहां कार्य रूक गया है. बन्देहरा में 10 मीटर का कार्य अभी भी रूका हुआ है. महासेतु पथ के बीच में 15 स्थानों पर अंडर पास में 14 पर प्रारंभिक कार्य हो चुका है और दो पर कार्य चल रहा है. वही 15 अंडर पास में 9 वाहन अंडर पास है तो 6 पैसेंजर अंडर पास है. अगुआनी से पसराहा के बीच कुल 5 स्थानों पर महासेतु पथ का कार्य प्रगति पर चल रहा है.

दिसंबर 2022 का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन शेष बचे कार्यों को देखते हुए जानकार बताते है कि इस वर्ष भी सुपर स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण होने की संभावना नही है. सुपर स्ट्रक्चर का कार्य संपन्न होने के बाद तकरीबन 2-3 महीने में तकनीकी कार्य करने के साथ लाइव लोड चेकिंग किया जाना है. ऐसे में यदि सब कुछ ठीक रहा तो 2023 मार्च तक महासेतु का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को परबत्ता के केएमडी कॉलेज मैदान में महासेतु का शिलान्यास किया था.

Leave a Comment