सुशील मोदी ने CM नीतीश को बताया बाजीगर, कहा -चुटकियों में निकाल देते हैं नियुक्ति पत्र

डेस्क : बिहार में द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने पर भारी बवाल मच गया है। बीते बुधवार को नीतीश सरकार के द्वारा 10,000 से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए। बताया जा रहा है कि इन पदों पर पहले ही नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। ऐसे में विपक्ष द्वारा सरकार को जमकर घेरा जा रहा है। इसी कड़ी में राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी भी गठबंधन की सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने सीधा नीतीश कुमार को बाजीगर तक कह दिया।

सुशील मोदी ने बताया कि बुधवार को इंस्पेक्टर-कांस्टेबल पद के जिन 10 हजार 459 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया था, उन्हें संबंधित जोन के एसपी-डीआईजी ने एक साल पहले जनवरी में ही नियुक्ति पत्र दे दिया था। उन्होंने कहा कि जब पुलिस सेवा के लोग प्रशिक्षण पूरा किये बिना पूरी वर्दी नहीं पहन सकते तो वे नियुक्ति पत्र लेते समय वर्दी में कैसे दिखाई दिये? ऐसा पहली बार हुआ।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव को नियुक्ति पत्र बांटकर श्रेय लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जिसकी प्रक्रिया नौ अगस्त को सरकार बदलने से पहले शुरू हो गई थी। मोदी ने कहा कि स्थायी नौकरी देने के वादे का समय आ गया है। 10 लाख युवाओं को महागठबंधन सरकार के पहले कैबिनेट के पहले हस्ताक्षर से अभी तक शुरू नहीं हुआ है। क्या 100 कैबिनेट मीटिंग के बाद गिनती शुरू होगी? राज सभा सांसद सुशील मोदी के अलावा कई भाजपा नेताओं ने जम कर निशाना साधा है।

Leave a Comment