मिठाई दुकानदार की बेटी मैट्रिक की सेकेंड टॉपर, सफलता पाकर भी नहीं है संतुष्ट, जानें वजह..

डेस्क : बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। इस परीक्षा में कुल 12,86,971 स्टूडेंट परीक्षा दिए हुए हैं। इनमें से कुल उत्तीर्ण छात्र 6,78,110 हैं और कुल उत्तीर्ण छात्र 6,08,861 हैं। 4 छात्राओं ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। कुल 4,24,597 अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी में है।

5,10,411 द्वितीय श्रेणी में और बाकी के 3,47,637 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। मैट्रिक परीक्षा में दूसरी टॉपर सानिया कुमारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रजौली नवादा बनी हैं। जबकि बिहार की टॉपर रामायणई को 500 में से 487 अंक मिले हैं। नवादा की सानिया और दूसरे स्थान पर रहने वाले विवेक ठाकुर दोनों को 500 में से 486 अंक मिले हैं। सानिया के साथ मधुबनी निवासी विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर हैं।

सानिया के पिता उदय प्रसाद कांडवे रजौली में अपनी कमाई के लिए मिठाई की दुकान चलाते हैं। इतनी बड़ी सफलता का श्रेय सानिया ने अपने पूरे परिवार को ही दिया है। सानिया ने बताया कि उनके आसपास के लोगों तक ने उनकी पढ़ाई में काफी मदद की। माता किरण देवी गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि बाद में सानिया की इच्छा डॉक्टर बनने की है, ताकि वह समाज की सेवा कर सकें। पिता उदय प्रसाद की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। बेटी को गले लगाकर बधाई दी और मिठाई भी खिलाई।

उन्होंने कहा कि बेटी ने पूरे राज्य में परिवार का नाम रौशन किया है. आज वह अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बेटी ने अपने सपने को साकार किया है और भविष्य में निश्चित रूप से अपना मुकाम हासिल करेगी। सानिया ने बताया कि उन्हें पूरी तरह ही उम्मीद थी कि परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की जाएगी। हालांकि, गणित में चार अंक उन्हे कम ही मिले। इस विषय में उनका मानना था पूरे सौ अंक आने चाहिए थे। परीक्षा देकर घर लौटने पर प्रश्न-उत्तर का मिलान किया गया, जिसमें सब कुछ सही लिखा हुआ आया। सानिया ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा रजौली के ही एक निजी स्कूल से प्राप्त की। फिर प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, रजौली से अपनी बाकी की परीक्षा दी। चार भाई-बहनों में सबसे छोटी सानिया की इस उपलब्धि पर परिवार में काफी जायदा का माहौल है।

Leave a Comment