बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम आई बिहार तैयारियों की समीक्षा के लिए , तारीखों पर होगा फैसला

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनज़र आयोग के दो अधिकारी यह जानने के लिए दिल्ली से बिहारआई है की यहाँ चुनाव की कैसी तैयारी है,चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम पटना आई हुई है।चुनाव आयोग के अधिकारी विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे । फिर यहां से अधिकारी हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर गए। उनके साथ बिहार के अधिकारी भी गए हैं। पहले मुजफ्फरपुर फिर पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

आयोग की टीम में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार हैं। चुनाव आयोग की टीम दो दिनों तक सभी जिलों के डीएम और एसपी के अलावा पांच प्रमंडलों सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया और मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्तों के अलावा वहां के आईजी और डीआईजी के साथ भी बैठक करेगी।

आज चुनाव आयोग के अधिकारी पहले मुजफ्फरपुर फिर पटना में बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंगलवार को भी इसी तरह की बैठक भागलपुर और गया में होगी। बैठकों में चुनाव आयोग के अधिकारी चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। इससे साथ अधिकारियों से चुनाव की तारीखों और चरण पर फीडबैक लेंगे।

Leave a Comment