तेजप्रताप ने फिर ट्वीट कर नीतीश पर किया हमला, थक गए हो चच्चा, सो काहे नहीं जाते…

डेस्क : मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मुद्दे को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे व् राजद नेता तेज प्रताप ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जमकर हमला बोलते हुए निशाना साधा है। तेज प्रताप ने कहा है कि सीएम को सो जाना चाहिए। अब वे काफी थक चुके हैं। तेज प्रताप का यह बयान उस वक्त आया है, जब नीतीश ने बीते दिनों तेजस्वी को कम अनुभवी कहा था। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘थक गए हो चच्चा..! सो काहे नहीं जाते, जैसे बालिका गृह कांड के समय सोये थे’

तेज प्रताप के इस ट्वीट को अभी तक 200 से अधिक लोगों ने रिट्वीट कर दिया है। वहीं 1000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।तेज प्रताप लगातार हमलावर है सीएम नीतीश कुमार पर, तेज प्रताप यादव ने कल भी बालिका गृहकांड को लेकर नीतीश पर निशाना साधा था। तेज प्रताप (Tej pratap yadav) ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप सभी को नवरात्रि (Navratri) की बहुत-बहुत बधाई।हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र उद्धार जरूर करना’

वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने चुनावी सभाओं को नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन काल के 15 साल में 60 घोटाले हुए हैं। इन सभी घोटालों में जनता का पैसा था। आगे उन्होंने कहा कि आज बिहार में प्रति व्यक्ति 33 हजार रुपए कर्ज है। यहां भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही, तेजस्वी ने चुनावी सभा के संबोधन में एक बार फिर से या बात दोहराई कि हमारी सरकार बनते ही 10 लाख नौजवानों को रोजगार देगी।

इसके साथ ही, वृद्धावस्था पेंशन 400 सौ से बढ़ाकर एक हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, जीविका दीदी स्वयं सहयता समूह को नियमित करते हुए मानदेय बढ़ाने एवं बिहार में बिजली उत्पादन करने की बात भी कही।वही तेज प्रताप ने जनता से सीधे जुड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। तेज इस बार हसनपुर से किस्मत आजमा रहे है, वहां पर बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मतदान तीन नवंबर को होना है। हसनपुर सीट को यादव बाहुल्य सीट माना जाता है। इतिहास देखें तो इस सीट पर 1967 के बाद से हमेशा यादव जाति का ही झंडा बुलंद रहा है। गौरतलब है कि हसनपुर में दूसरे चरण में चुनाव आयोजित किया गया है।

Leave a Comment