Lalu के बड़े लाल तेजप्रताप को तलाक के लिए करना होगा इंतजार, सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे जज..

डेस्क : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अब 8 सितंबर तक का इंतजार करना होगा. पटना हाईकोर्ट के द्वारा दोनों के बीच सुलह की कोशिश नकाम होने के बाद गुरुवार को इस पर फैसला आने की बात कही जा रही थी लेकिन न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार के निजी कारणों से सुनवाई पूरी न हो सकी जिसके बाद सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 सितंबर को तय की गई है. बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में पत्नी से तलाक की अर्जी दी है.

जबकि, तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय उनके साथ रहना चाहती है. यही वजह है कि पटना हाईकोर्ट ने पहले दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी. कोर्ट ने इसके लिए दोनों को आमने- सामने बैठाकर सवाल-जवाब भी किया. लेकिन तेजप्रताप यादव ऐश्वर्या राय के साथ रहने के लिए तैयार नहीं हुए.

सुलह की सारी कोशिशें हुई नाकाम : इसके बाद न्यायालय ने दोनों परिवारों को साथ बैठाकर मामले को सुलझाने की भरपूर कोशिश की. इसके लिए पटना जू में दोनों परिवारों के बीच पटना जू में एक मीटिंग भी फिक्स कराया गया. ताकि दोनों पक्षों की मीटिंग कराने की जिम्मेदारी उनके वकील जगन्नाथ सिंह और PN शाही को न्यायालय ने दी थी. लेकिन लालू प्रसाद यादव की सेहत खराब होने के कारण से यह मीटिंग नहीं हो सकी. इसके बाद बीते 5 अगस्त को पटना चिड़ियाघर में दोनों परिवारों के बीच मीटिंग हुई.

पटना के जू में मिले थे दोनों पक्ष : इस मीटिंग में तेजप्रताप यादव की तरफ से उनकी मां राबड़ी देवी जबकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या की तरफ से उनके पिता चंद्रिका राय पहुंचे थे. लेकिन यहां भी दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई. राबड़ी देवी ने यह कहा कि ‘जब तेजप्रताप ही तैयार नहीं हैं तो हम इसमें क्या कर सकते हैं?’ तेजप्रताप यादव और एश्वर्या राय की शादी 3 साल पहले 12 मई 2018 को हुई थी, ऐश्वर्या राय बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की नातिन है।

Leave a Comment