तेजस्वी और तेजप्रताप ने लगवाई कोरोना की पहली डोज़, सुशील मोदी बोले अब तो लेट हो गए – जानें क्यों

डेस्क : एक समय ऐसा था जब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए एक दूसरे से पूछ रहे थे और जिसको जैसे मौका मिल रहा था वैक्सीन लगवा रहा था। किसी ने Cowin पर स्लॉट बुक करके वैक्सीन लगवाई तो किसी ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर वैक्सीनेशन पूरा किया। अब भारत सरकार की तरफ से लाखों की डोज़ प्रतिदिन के हिसाब से राज्यों को मुहैया करवाई जा रही है,अब आम आदमी से लेकर नेताओं तक वैक्सीन पहुंच गई है, बता दें कि बिहार के विपक्षी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने आज टीका लगवा लिया है।

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का कहना है कि तेजस्वी और तेजप्रताप ने टीका लगवाने में देरी कर दी है, उनको तो पहले ही टीका लगवा लेना चाहिए था। सुशील मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगवाना चाहिए। ऐसे में सरकार ने जिस प्रकार आयु वर्ग तय किया है उसके मुताबिक वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है। वही यहाँ पर यह सोचने वाली बात यह है कि क्या तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के माता पिता ने वैक्सीन लगवाई है या नहीं? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

बीते वक्त विपक्षी पार्टी आरजेडी की तरफ से बयान आया था कि आने वाले 3 महीने में बिहार की सरकार टूट के बिखर जाएगी। लेकिन सीएम सुशील मोदी ने साफ कहा है कि इस प्रकार का कार्य लालू यादव भी किया करते थे क्योंकि उनको हमेशा डर बना रहता था कि भविष्य में उनके विधायक उनकी पार्टी को छोड़ कर ना चले जाए। कुछ इसी प्रकार का कार्य उनके बेटे तेजस्वी यादव कर रहे हैं। फिलहाल बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है, हमारा और एनडीए का गठबंधन अटूट है। सुशिल मोदी ने कहा की हमें दूसरे पार्टियों के नेताओं की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment