Twitter पर युवक ने तेजस्वी से मांगा मदद – 5 मिनट में IGIMS में कराई बेड की व्यवस्था, हो रही है तारीफ..

डेस्क : बिहार के उपमुख्यमंत्रीऔर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपने काम करने के अंदाज के लिए ढेरों सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव जहां अपने विभाग में रोजगार देने की बात कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया के जरिये लोगों को मदद पहुंचाकर बिहार में एक नयी शुरुआत करते भी नजर आ रहे हैं. खासकर स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालने के बाद से तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के सहारे कई लोगों तक मदद पहुँचायी है. ऐसा ही एक मामला आज तब देखने को मिला जब एक युवक ने अपने पिता के इलाज के लिए IGIMS में बेड दिलाने के लिए ट्विटर पर गुहार लगाई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने तुरंत युवक को मदत पहुंचाई।

मिली हुई जानकारी के अनुसार रजनीश नामक युवक ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा कि पिता के लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है और वह सीरियस कंडीशन में हैं. तत्काल बेड की जरूरत है,कृपया मदद करें. इस ट्वीट को तेजस्वी यादव ने तत्काल नोटिस लेते हुए युवक से फोन नंबर मांगा और IGIMS में बेड दिलवाने का काम किया. वहीं युवक ने भी बेड मिलने के बाद शुक्रिया कहते हुये कहा कि हमे बेड मिल गया है, आपके इस प्रयास के लिए बहुत बहुत आभार.

Leave a Comment