Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

अब तेजस्वी ने खेला नया दांव: सीएम नीतीश ने चिराग के साथ किया अन्याय…

डेस्क : नेता प्रतिपक्ष, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ जो किया वह ठीक नहीं है। नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया।आगे तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान को अपने पिता की जरूरत पहले से ज्यादा इस समय है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं।

मालूम हो की इससे पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने भी सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। चिराग ने ट्वीट कर कहा था कि आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखाने में लगा रखा है। फूंट डालो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस ट्वीट के बाद चिराग ने ताबड़तोड़ पांच और ट्वीट किए, और दावा किया कि बिहार फर्स्ट की सोच जदयू के नेताओं की गले की फांस बन चुका है। प्रधानमंत्री जी के विकास के मंत्र के साथ मैं और ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ प्रतिबद्ध है। चिराग ने कहा कि नीतीश जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश जी को प्रमाण देते हैं कि वे चिराग के साथ नहीं हैं।

वही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी ने कहा कि राजद एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी है, जिसने भाजपा और आरएसएस से आज तक समझौता नहीं किया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी ने हमेशा भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।अगर मुझे सीएम ही बनना होता तो अपना ईमान बेचकर भाजपा से हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री बन जाता। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *