Bhagalpur Smart City : तिलकामांझी से कार्मेल स्कूल तक का एरिया बनेगा ग्रीन जोन, जानें –

डेस्क : भागलपुर स्मार्ट सिटी शहर का तिलकामांझी से बरारी रोड के कार्मल स्कूल तक का एरिया ग्रीन जोन बनेगा. यह काम स्मार्ट सिटी योजना से ही होगा. 1.5 Km के इस एरिया को ग्रीन जोन में विकसित करने की दिशा में जल्द काम शुरू होगा.

ऐसी होंगी सड़कें, रात में भी जगमग होगा रास्ता : इस एरिया की सड़क को भी इस तरह बनाया जायेगा कि इस पर बारिश का पानी जमा नहीं हो और ना ही धूल उड़ने पाए. सड़क के दोनों ही तरफ पेबर ब्लॉक बिछाये जायेंगे व फूल और पत्ते वाले पौधे भी लगाये जायेंगे. दोनों तरफ बिजली और सोलर लाइट भी लगाये जायेंगे जो बिजली नहीं रहने के बाद भी रात को इस मार्ग को रोशन रखेंगे. सड़क किनारे जो बिजली के खंभे हैं उसे और भी साइड किया जायेगा ताकि सड़क चौड़ी हो सके.

वर्टिकल गार्डन बनेगा स्कूल के पास सड़क किनारे पार्किंग की भी व्यवस्था : ग्रीन जोन के इस एरिया में अब वर्टिकल गार्डन भी बनेगा. सड़क के दोनों तरफ लगने वाले पौधे की देखरेख के लिए माली रहेंगे. इस मार्ग में 2 हाइमास्ट लाइट लगाये जायेंगे. स्कूल के बगल में पार्किंग सहित इस मार्ग में जाम की समस्या न उतपन्न हो इसके लिए भी व्यवस्था की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *