Bihar के 70 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ जल्द, मुफ्त करा सकते हैं 5 लाख तक का इलाज..

डेस्क : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि प्रदेश के करीब 70 हजार और राशन कार्डधारकों को बहुत जल्द आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। बता दें कि कैबिनेट से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और अब कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 1 करोड़  78 लाख राशन कार्डधारक थे। इनमें से सिर्फ 1 करोड़ 9 लाख को आयुष्मान लाभ के लिए चयन किया गया है। ऐसे में शेष करीब 70 लाख को इसका लाभ दिलाने की पहल की गई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि बहुत जल्द इन्हें पांच लाख तक के निशुल्क उपचार सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकार चाहती है कि गरीबों का पैसा इलाज पर खर्च नहीं हो। इसी दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों-संस्थानों को सम्मानित कर वे खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 9 लाख पात्र परिवार इस योजना के लिए चुने गए हैं। इसके साथ ही 5 करोड़ 55 लाख व्यक्ति इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार करा सकते हैं।

गौरतलब है कि 70 लाख और परिवार जुड़ने के बाद लाभार्थियों की संख्या करीब 10 करोड़ हो जाएगी। कोरोना महामारी के कारण बीच के दो वर्ष गोल्डेन कार्ड बनाने की गति धीमी रही। जिसके परिणामस्वरूप अबतक 35.38 लाख परिवारों के 76.25 लाख व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। राज्य में इस योजना के तहत 606 सरकारी और 379 गैर सरकारी अस्पतालों की सूची भी तैयार कि गई हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। साढ़े तीन वर्ष में इस योजना के तहत करीब 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों का इलाज किया गया और इस पर 429 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 

Leave a Comment