बिहार में 867 करोड़ से बदलेगी उद्योग-धंधे की सूरत – खुलेंगे रोजगार के नए द्वार..

डेस्क : धनतेरस के शुभ अवसर बिहार के औद्योगिक विकास के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य में 867 करोड़ निवेश का रास्ता अब साफ हो गया है। बियाडा की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी ने 9 औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन क्षेत्रों में कुल 12 इकाइयों को लगाने की अनुमति दी गयी है।

यह जानकारी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बियाडा की कमेटी के निर्णय की जानकारी शेयर की। उन्होंने यह बताया कि स्वास्थ्य सेक्टर के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण व अन्य सेक्टर में निवेश की मंजूरी दी गयी है प्रधान सचिव ने बताया कि इन परियोजनाओं में कुल 257 करोड़ रुपये निवेश होंगे।

इसके साथ-साथ BPCAL को नवादा के वारिसलीगंज में पेट्रोलियम डिपो के लिए जमीन आवंटित किया गया है। इसमें कुल 610 करोड़ का निवेश होगा। इन परियोजनाओं में निवेश से एक ओर जहां राज्य की औद्योगिक सूरत बदलेगी वहीं बेरोजगारों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

पिछले दिनों राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने कुल 51 परियोजनाओं पर सहमति प्रदान की। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुयी बैठक में इन प्रस्तावों को हरी झंडी भी दी गयी। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने यह बताया कि इन प्रस्तावों पर 499.30 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसमें खाद्य प्रसंस्करण इकाई के अलावा टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होंगे। SIPB की बैठक में 13 परियोजनाओं को वित्तीय स्वीकृति भी दी गयी। इनमें कुल 342 करोड़ की परियोजनाएं भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *